पत्रिका कनेक्ट
मीडिया एक्शन ग्रुप, कोटा
‘चलो स्कूल’ अभियान
मीडिया एक्शन ग्रुप ने कोटा संभाग में स्कूल जाने से वंचित ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को स्कूलों से जोडऩे के लिए ‘चलो स्कूल’ अभियान चलाने का निर्णय किया है। संभाग के बूंदी (दो गांव), बारां (दो गांव) व झालावाड़ (एक गांव) जिले में पांच गांवों में इस अभियान की शुरुआत भी की जा चुकी है। इस अभियान के तहत कोशिश रहेगी कि उन बच्चों को सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिलाया जाए, जो किसी कारणवश स्कूल जाने से वंचित हैं। इसके लिए उनके परिजनों से भी समाझाइश की जा रही है।मीडिया एक्शन ग्रुप, कोटा
‘चलो स्कूल’ अभियान
पहले चरण में बूंदी जिले के शाहीपुरा, काला कुआं बस्ती, झालावाड़ जिले के रीछवा गांव तथा बारां जिले के शाहपुर व अमरोली गांव का चयन कर सर्वे किया जा रहा है। पत्रिका संवाददाता व वहां काम कर रहे स्वयंसेवी संस्थान तथा अध्यापकों के सहयोग से इन गांवों के उन सभी बच्चों को स्कूल से जोडऩे की कवायद शुरू हो चुकी है।
No comments:
Post a Comment