Sunday, 5 June 2011

Bhopal - Launch with 3 wards

5 जून - भोपाल में भी पत्रिका कनेक्ट का आगाज़
भोपाल में भी आज पत्रिका कनेक्ट की नीव राखी गयी. मीडिया एक्शन ग्रुप के बैनर तले शुरू हुए इस अभियान की कमान सामाजिक चेतना और मुद्दों से जुड़े नागरिकों के हाथ होगी. आज 3 वार्डों में शुरुआत हुई. जल्द ही और खबर आयेगी और गतिविधियों की आहट सुनाई देगी.


शेलेन्द्र ओझा इस काम का ज़िम्मा सम्हाल रहे हैं.
 

No comments:

Post a Comment