Thursday, 2 June 2011

Kota - Patrika Coonnect in 2 wards

कोटा 02 जून -पत्रिका कनेक्ट अभियान
पत्रिका कनेक्ट योजना के तहत कोटा में गुरुवार को दो वार्डों में मीडिया एक्शन ग्रुप (मैग) कार्यालय खुले। जैसे-जैसे कोटा में पत्रिका कनेक्ट की सक्रियता बढ़ रही है, पूछ-परख भी बढ़ रही है।

वार्ड : 2

वार्ड 2 में पत्रिका कनेक्ट अभियान के तहत मीडिया एक्शन ग्रुप की शुरुआत गुरुवार को सुबह 6.15 बजे विजयवीर क्लब स्टेडियम में हुई। यहां वार्ड के इस खेल परिसर को हरा-भरा बनाने तथा विभिन्न सुविधाएं विकसित करने पर चर्चा हुई। इसके अलावा भी कई मुद्दों पर हुई चर्चा में नवल सरसवाल, शंभुदयाल शर्मा, भूपेन्द्र चांदना, ओम मालीवाल, बी,एस. राजावत समेत कई वरिष्ठजन उपस्थित रहे।



वार्ड : 28

विज्ञान  नगर स्थित शांतिप्रकाश पार्क में गुरुवार सुबह वार्ड 28 में 'मैग' की शुरुआत हुई। सुबह की सैर के लिए आए लोगों ने साथ मैग के सुरेश शर्मा ने पत्रिका कनेक्ट के तहत संचालित होने वाली गतिविविधियों की जानकारी दी। वार्ड की समस्याओं पर भी चर्चा हुई। बैठक में डॉ. एल.के. दाधीच, रामस्वरू प गुप्ता, अमरचंद शर्मा, एस.के. तेजवानी, बालकृष्ण भट्ट, शिवकुमार सक्सेना, डॉ. सतीश गोयल समेत अन्य लोग शामिल हुए।

http://patrika.com/mag/Index.Html

www.mediaactiongrouppatrika.blogspot.com 

email: in.mediaactiongroup@gmail.com





No comments:

Post a Comment