Tuesday, 14 June 2011

Kota- Donating Blood to Enliven Wards

14 जून -रक्तदान से पत्रिका कनेक्ट की शुरुआत
कोटा। बालाजी नगर स्थित वार्ड-आठ में भी मंगलवार को पत्रिका कनेक्ट ने दस्तक दी। पत्रिका कनेक्ट के कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे। विश्व रक्तदाता दिवस पर यहां केलिबर आईटी के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में 21 जनों ने रक्तदान भी किया। इसके लिए कृष्णा रोटरी ब्लड बैंक की एक चल ब्लड बैंक बालाजी नगर स्थित पार्क में पहुंची। इस दौरान रक्त ग्रुप जांच का शिविर भी लगाया गया, जिसमें 33 लोगों ने अपने रक्त के ग्रुप की जानकारी हासिल की। इन सभी लोगों ने संकल्प लिया कि वे जरूरत पडऩे पर रक्तदान कर रोगियों को राहत प्रदान करेंगे। यहां पत्रिका कनेक्ट के संयोजक देवेश शर्मा ने बताया कि मीडिया एक्शन ग्र्रुप की इस इकाई में जागेश्वर सिंह चौहान, रामराज नागर, प्रदीप शर्मा, हंसराज नायक, प्रेम जांगिड़, दीपक नामा, दीपक सेन और महेन्द्र चौधरी आदि पूरे वार्ड में लोगों को इस ग्र्रुप से जोडऩे में सहयोग प्रदान करेंगे। इस अवसर पर सभी सहयोगियों को पत्रिका कनेक्ट योजना की जानकारी दी गई तथा कोटा के विभिन्न वार्डों में चल रहे मीडिया एक्शन ग्र्रुप के क्रियाकलापों की जानकारी दी गई।

           

http://patrika.com/mag/Index.Html

www.mediaactiongrouppatrika.blogspot.com 

email: in.mediaactiongroup@gmail.com              

3 comments:

  1. thanks patrika for starting new initiative---------- Patrika Connect Media Action Group.

    In Regards,
    Devesh Kr Sharma,
    Mob. 09784497183
    Balaji Nagar, Kota.
    MAG Ward No.08

    ReplyDelete
  2. Good and Thanks. radhey radhey bro..

    ReplyDelete
  3. Dhanyawad Pawan Ji ,


    Jai Jai Shri Radhey.................

    ReplyDelete