पत्रिका कनेक्ट
ग्वालियर 1 वार्ड एक - वार्ड प्रतिनिधि होतम माथुर
बहोड़ापुर स्थित गणेश मंदिर परिसर में हुई बैठक की अध्यक्षता लोकमन जौहरी ने की। बैठक में पत्रिका कनेक्ट के वार्ड प्रतिनिधि के अलावा शहजाद खां, अहमद, मुबारिक शाह, इसरार हुसैन, गोविंद प्रसाद, मकबूल, पंकज वर्मा, श्याम सैनी, बंटी साह, श्ाकर, हजारी लाल, सुरेश झा और सलीम भोपाली शामिल थे।
ग्वालियर 2 वार्ड तीन - वार्ड प्रतिनिधि डॉ अरविंद मोहन श्रीवास्तव
विनयनगर सेक्टर दो के पार्क में आयोजित बैठक की अध्यक्षता जेआर सक्सेना ने की। इसमें पार्षद पति सोनू राजपूत के अलावा रामप्रकाश यादव, राजेश कुमार गुप्ता, सुबोध सिंह राजपूत, शिवाजी राव पवार, रेखा त्रिपाठी, मधु गोयल, नीलम गुप्ता, कुसुम यादव, इंद्रादेवी शर्मा उपस्थित रहे।
ग्वालियर 3 वार्ड अठारह - वार्ड प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सक्सेना
दीनदयाल नगर में डॉ. अरविन्द मित्तल के क्लीनिक पर बैठक हुई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अरविन्द मित्तल ने की। बैठक में वार्ड प्रतिनिधि के अलावा केसी घबरानी, प्रदीप बिसारिया, राजू महेश्वरी, आरके गोस्वामी, आरपी खरे, आनंद सिंह सिकरवार, सतीश पाण्डेय, अजीत त्यागी, राजेश गौड़, विभु जैन, आरपी अग्रवाल, नरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे।
ग्वालियर 4 वार्ड अठ्ठाइस - वार्ड प्रतिनिधि राकेश साहू
थाटीपुर स्थित सुन्दरम अपार्टमेन्ट में हुई बैठक की अध्यक्षता राजेन्द्र खंडेलवाल ने की। पत्रिका कनेक्ट द्वारा चलाए जाने वाले सामाजिक सरोकारों से जुड़े अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की सराहना की गई। बैठक में पत्रिका कनेक्ट के वार्ड प्रतिनिधि राकेश साहू, धनराज सेवानी, रूपेश अग्रवाल, धर्मेन्द्र शर्मा, कल्याण सिंह कंसाना, राकेश जैन उपस्थित थे।
ग्वालियर 5 वार्ड इकत्तीस - वार्ड प्रतिनिधि सुनील मराठा
तानसेन रोड पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक शंकरलाल शर्मा ने की। बैठक में वार्ड की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई और उनके निराकरण पर मिलजुलकर काम करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान बैठक में प्रशांत पटैरिया, कपिल, अशोक अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, बंटी शर्मा, नवीन शर्मा, राजेश त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।
तानसेन रोड पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक शंकरलाल शर्मा ने की। बैठक में वार्ड की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई और उनके निराकरण पर मिलजुलकर काम करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान बैठक में प्रशांत पटैरिया, कपिल, अशोक अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, बंटी शर्मा, नवीन शर्मा, राजेश त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।
ग्वालियर 6 वार्ड इकतालीस - वार्ड प्रतिनिधि विवेक श्रीवास्तव
कदम साहब का बाड़ा में आयोजित बैठक की अध्यक्षता अभियान के प्रतिनिधि विवेक श्रीवास्तव ने की। बैठक में निखिल सक्सेना, विक्की बाजपेयी, मोनू श्रीवास्तव, सबला शर्मा, संतोष सक्सेना, धीरू पांडे,
सुनील अग्रवाल, रंजीत सिंह गुर्जर, राहुल शर्मा, पिंकी भार्गव,मनीष सक्सेना, कौशल सक्सेना आदि मौजूद थे।
सुनील अग्रवाल, रंजीत सिंह गुर्जर, राहुल शर्मा, पिंकी भार्गव,मनीष सक्सेना, कौशल सक्सेना आदि मौजूद थे।
ग्वालियर 7 वार्ड सेंतालीस - वार्ड प्रतिनिधि विकास जैन
सात भाई की गोठ में बैठक हुई। अध्यक्षता श्रीकांत नामदेव ने की। इस दौरान पार्क में अराजक तत्वों का प्रवेश रोकने, पेयजल संकट दूर करने आदि पर चर्चा की गई। बैठक में शंकर लाल राठौर, वीरेंद्र पटसारिया, छोटे लाल, दीपक जैन, दिलीप सिंह, आकाश जैन, अमर विजयवर्गीय, वीरेंद्र सिंह चौहान, प्रमोद यादव, राजा राजपूत, प्रिंस कुमार जैन समेत कई लोग मौजूद थे।
ग्वालियर 8 वार्ड उनानचास - वार्ड प्रतिनिधि मनोज विश्वकर्मा
समाधिया कालोनी में शेटे क्लीनिक पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता नरेन्द्र मारकन ने की। बैठक में मौजूद लोगों ने कालोनी की पेयजल, गंदगी व स्वर्णरेखा नाले पर पुल निर्माण जैसी समस्याओं के हल की जरूरत बताई। बैठक मेंं बलवीर चांदोरकर, राकेश रजक, जगदीश कुशवाह, रमेश केसवानी, पूनम गंगोरिया, सरोज भदौरिया व दीपक शर्मा शामिल थे।
ग्वालियर 9 वार्ड वावन - वार्ड प्रतिनिधि रामकुमार चौरसिया
पत्रिका कनेक्ट के मौके पर ही क्षेत्र के पार्षद बृजेन्द्र सिंह जादौन को समस्याएं बताईं। अध्यक्षता बी सिंह कुशवाह ने की। बैठक में राकेश गुप्ता, अजय चौरसिया, अतर तोमर, रामसिंह पाल, विजय पाल परमार, राजेश चौहान, राजाराम शर्मा, हरेराम जोशी, जेपी सोनी, अजय सिंह, रामसेवक चिण्डालिया, देवेन्द्र सिंह, नरोत्तम जादौन, मुकेश शर्मा, अशोक सिंह, सुरेश सिंह मौजूद थे।
पत्रिका कनेक्ट के मौके पर ही क्षेत्र के पार्षद बृजेन्द्र सिंह जादौन को समस्याएं बताईं। अध्यक्षता बी सिंह कुशवाह ने की। बैठक में राकेश गुप्ता, अजय चौरसिया, अतर तोमर, रामसिंह पाल, विजय पाल परमार, राजेश चौहान, राजाराम शर्मा, हरेराम जोशी, जेपी सोनी, अजय सिंह, रामसेवक चिण्डालिया, देवेन्द्र सिंह, नरोत्तम जादौन, मुकेश शर्मा, अशोक सिंह, सुरेश सिंह मौजूद थे।
ग्वालियर 10 वार्ड साठ - वार्ड प्रतिनिधि सतीश सक्सेना
शांति विहार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता बीएस धाकड़ ने की। इस मौके पर वार्ड की विभिन्न समस्याओं पर विचार किया गया। बैठक में वार्ड प्रतिनिधि के अलावा सुधीर सिंह चौहान, श्यामवती परिहार, जे एच तोमर, एस आर धनेरिया, अखिलेश कुलश्रेष्ठ, बी एस धाकड़, बंटी गुर्जर, रंजीत राणा, आर के द्विवेदी व अन्नू सेठिया उपस्थित रहे।