वार्ड की समस्याओं को सुलझाने के लिये वार्ड 50 में शुक्रवार को पत्रिका कनेक्ट कार्यालय का शुभ आरंभ हुआ|
पार्षद रेम्सिंग बघेल ने कहा ये एक बहुत ही बढ़िया कदम है इसके माध्यम से विकास कार्यों में गति आएगी मेरा सहयोग हमेशा रहेगा वहीँ, सामाजिक कार्यकर्ता एवं कलाकार शेलेन्द्र नीमा ने कहा विनोद जी की टीम पहले भी सामाजिक कार्यो से जुडी रही है अब एक नए उत्साह के साथ कार्य होंगे जिसमें भी कार्यकर्ता के रूप कार्य करेंगे साथ ही कला के माध्यम से सामाजिक कार्यों को बढ़ाएंगे|
प्रह्लाद बोद्वाडे , प्रमोद खराटे ,शेलेन्द्र नेमा , आश्विन रेंके , नितिन रेंके , सुभाष बोदवादे ,संजय बोदवादे , सचिन बोदवादे , गौतम बोद्वाड़े ,मनीष चौधरी , राहुल चौधरी प्रदीप उमाले , अंकित कानुनगो , जयेश खराटे , परेश टाक , दीपक गोरले , प्रवीन मंद्व्कर , निर्मल खराटे , आशुतोष आदित्य . आदि मौजूद थे |
वार्ड प्रतिनिधी ---- विनोद खराटे
मोबाईल न ---- 09575251231
पता ---- 23 न्यू पंचशील कॉलोनी मुसाखेडी इंदौर
No comments:
Post a Comment