Friday, 23 September 2011

Bhilwara -People took oath against corruption with MAG


पत्रिका कनेक्ट ने दिलाई शपथ
न लेंगे और न देंगे रिश्वत

भीलवाड़ा राजस्थान पत्रिका के तहत गुरुवार को लायनेस क्लब पद्मिनी क्लब की समस्याओं को न रिश्वत देंगे और न लेने देंगे की शपथ दिलाई गई। गांधीवादी अन्ना हजारे के आंदोलन का असर समाजसेवी संगठनों पर भी दिखाई देने लगा है। यहां लव गार्डन के निकट लाइनेस क्लब पद्मिनी की बैठक में सदस्याओं ने दो टूक शब्दों में कहा कि पत्रिका ने एक आवाज दी है। हम सभी सदस्य इस आवाज को बुलन्द करेंगे। उन्होंने कहा कि देश में व्याप्त भ्रष्टाचार शून्य हो इसके लिए प्रयास करेंगे। इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद सभापति मधु जाजू, क्लब अध्यक्ष आशा मून्दड़ा, सचिव सुनीता पीपाड़ा, कल्पना माहेश्वरी, रीना सिसोदिया, सीमा चन्दोरिया, मोहिनी अग्रवाल, नीता बाबेल, अनीता जोशी, रीटा बूलिया, कनकावती चण्डालिया, इन्द्रा सोनी, छाया वर्मा, प्रीति जैन, नेहा चौरडिय़ा सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थीं।






No comments:

Post a Comment