Thursday, 8 September 2011

Indore -People pledge with Media Action Group to says no to corruption

भ्रष्टाचार त्यागने की ली शपथ 

संविद नगर कनाड़िया  रोड  स्थित  श्री आदिनाथ  दिगम्बर जैन चैत्यालय मंदिर में राजकुमारी बज और  पत्रिका कनेक्ट प्रतिनिधि विशाल पोरवाल के सहयोग से नागरिकों ने सुगंध दशमी के पर्व पर भ्रष्टाचार मिटाने की शपथ ली | विचार शुद्धिकरण के इस पर्व पर भ्रष्ट आचरण त्यागने का भी निश्चय किया जिसके अंतर्गत सभी ने एक साथ प्रण किया कि न रिश्वत  लेंगे और न रिश्वत देंगे |

No comments:

Post a Comment