भ्रष्टाचार त्यागने की ली शपथ
संविद नगर कनाड़िया रोड स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन चैत्यालय मंदिर में राजकुमारी बज और पत्रिका कनेक्ट प्रतिनिधि विशाल पोरवाल के सहयोग से नागरिकों ने सुगंध दशमी के पर्व पर भ्रष्टाचार मिटाने की शपथ ली | विचार शुद्धिकरण के इस पर्व पर भ्रष्ट आचरण त्यागने का भी निश्चय किया जिसके अंतर्गत सभी ने एक साथ प्रण किया कि न रिश्वत लेंगे और न रिश्वत देंगे |
No comments:
Post a Comment