Monday, 5 September 2011

Indore - MAG Representatives took Oath at Ganesh Chaturthi not to take bribe & give

बप्पा के सामने ली शपथ 

पत्रिका कनेक्ट ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए लोगों ने प्रण किया कि वे अपनी ज़िन्दगी में रिश्वत न लेंगे और न देंगे. वार्ड ने 11 के बाशिंदों ने शपथ ली जिसमे हरसिद्धि और सोनार की बगिया के लोग शामिल हुए .लोगों ने शपथ लेते हुए ये भी बताया कि वे भ्रष्टाचार से किस हद तक पीड़ित हैं और ये भी चाहते हैं कि उनकी वजह से कोई पीड़ित न हो. इसी के साथ सभी ने बप्पा की आरती की और उनके सामने ये संकल्प किया कि वे किसी भी अनैतिक काम से दूर रहेंगे.





No comments:

Post a Comment