बप्पा के सामने ली शपथ
पत्रिका कनेक्ट ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए लोगों ने प्रण किया कि वे अपनी ज़िन्दगी में रिश्वत न लेंगे और न देंगे. वार्ड ने 11 के बाशिंदों ने शपथ ली जिसमे हरसिद्धि और सोनार की बगिया के लोग शामिल हुए .लोगों ने शपथ लेते हुए ये भी बताया कि वे भ्रष्टाचार से किस हद तक पीड़ित हैं और ये भी चाहते हैं कि उनकी वजह से कोई पीड़ित न हो. इसी के साथ सभी ने बप्पा की आरती की और उनके सामने ये संकल्प किया कि वे किसी भी अनैतिक काम से दूर रहेंगे.
No comments:
Post a Comment