Thursday, 29 September 2011
Alwar - Oath campaign against female foeticide
Alwar - Students took oath to combat female feticide
Place: Javli Village
Government Middle School and Government Girls School
Discussion held with students about discrimination against girls and killing of females child in womb. Students took oath to combat female feticide.
People from the village were made aware of the MAG Patrika Connect program and they pledged to support in all developmental activities.
Bikaner - Development is possible by self cooperation
Indore - Patrika connect office start in ward No. 50
वार्ड की समस्याओं को सुलझाने के लिये वार्ड 50 में शुक्रवार को पत्रिका कनेक्ट कार्यालय का शुभ आरंभ हुआ|
पार्षद रेम्सिंग बघेल ने कहा ये एक बहुत ही बढ़िया कदम है इसके माध्यम से विकास कार्यों में गति आएगी मेरा सहयोग हमेशा रहेगा वहीँ, सामाजिक कार्यकर्ता एवं कलाकार शेलेन्द्र नीमा ने कहा विनोद जी की टीम पहले भी सामाजिक कार्यो से जुडी रही है अब एक नए उत्साह के साथ कार्य होंगे जिसमें भी कार्यकर्ता के रूप कार्य करेंगे साथ ही कला के माध्यम से सामाजिक कार्यों को बढ़ाएंगे|
प्रह्लाद बोद्वाडे , प्रमोद खराटे ,शेलेन्द्र नेमा , आश्विन रेंके , नितिन रेंके , सुभाष बोदवादे ,संजय बोदवादे , सचिन बोदवादे , गौतम बोद्वाड़े ,मनीष चौधरी , राहुल चौधरी प्रदीप उमाले , अंकित कानुनगो , जयेश खराटे , परेश टाक , दीपक गोरले , प्रवीन मंद्व्कर , निर्मल खराटे , आशुतोष आदित्य . आदि मौजूद थे |
वार्ड प्रतिनिधी ---- विनोद खराटे
मोबाईल न ---- 09575251231
पता ---- 23 न्यू पंचशील कॉलोनी मुसाखेडी इंदौर
Wednesday, 28 September 2011
Tuesday, 27 September 2011
Karauli - MAG started free sanskrit tuition for poor girls in "Roshni: Beti padho, Aage badho" campaign.....
रोशनी:- बेटी पढ़ो, आगे बढ़ो
करौली में पत्रिका कनेक्ट के तहत रोशनी:बेटी पढ़ो, आगे बढ़ो मिशन में गरीब, कमजोर तबके की बालिकाओं की संस्कृत की नि:शुल्क कोचिंग शुरू की गई है। कोचिंग में बीए प्रथम वर्ष की छात्राओं का संस्कृत व्याकरण, हिन्दी अनुवाद, संस्कृत अनुदान, प्राचीन भारतीय संस्कृति, संस्कृत का उद्भव एवं विकास से संबंधित एक्पर्टों की ओर से जानकारी दी जा रही है।
मैग सदस्यों के सहयोग से करौली के वजीरपुर गेट बाहर श्रीराम वाटिका के सामने सर्वसुविधा युक्त अध्ययन कक्ष तैयार कराके कोचिंग शुरू की गई है।
कोचिंग की शुरूआत राजकीय पीजी कॉलेज के प्राचार्य श्री बाबूसहाय मीणा ने 21 सितम्बर को दोपहर तीन बजे फीताकाटकर व मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। कोचिंग में निम्न छात्राएं अध्ययनरत है।
छात्रा का नाम पिता का नाम मोबाइल
मैग सदस्यों के सहयोग से करौली के वजीरपुर गेट बाहर श्रीराम वाटिका के सामने सर्वसुविधा युक्त अध्ययन कक्ष तैयार कराके कोचिंग शुरू की गई है।
कोचिंग की शुरूआत राजकीय पीजी कॉलेज के प्राचार्य श्री बाबूसहाय मीणा ने 21 सितम्बर को दोपहर तीन बजे फीताकाटकर व मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया। कोचिंग में निम्न छात्राएं अध्ययनरत है।
छात्रा का नाम पिता का नाम मोबाइल
1. प्रीती शर्मा ब्रह्मानंद शर्मा 9694320090
2. प्रियंका जंगम अमृतलाल जंगम 9983495844
3. प्रतिभा गुप्ता कमलेश गुप्ता 9799286697
4. सुमन सैन रामरत सैन 9351905606
3. प्रतिभा गुप्ता कमलेश गुप्ता 9799286697
4. सुमन सैन रामरत सैन 9351905606
5. पायल शर्मा दिनेशचंद शर्मा 7568052390
6. शिमानी नामा गिरधारीलाल नामा 9414726255
6. शिमानी नामा गिरधारीलाल नामा 9414726255
7. प्रियंका शर्मा ब्रह्मानंद शर्मा 9694320090
8. अनसुईया तमोली जगदीश प्रसाद 8094140014
8. अनसुईया तमोली जगदीश प्रसाद 8094140014
9. निशा शर्मा महेश शर्मा 9985263027
10. कीर्ति शर्मा बृजेश शर्मा
11. सुमन कमलेश सिंघल
12 डिप्पी शर्मा अशोक शर्मा
13 आशा गुप्ता बिष्णु गुप्ता
14 अर्चना सैन प्रभूलाल सैन
15 पारूल जैन नरेश जैन
16 शोभा देवकीनंदन शर्मा
17. ममता रामराज
18 शबाना मोहम्मद इलियास
19. करूणा मित्तल बद्रीप्रसाद मित्तल
20. लीलावती नेमीचंद
मैग प्रतिनिधि
सुनील जैन एवं जिला प्रभारी करौली
9414030866
11. सुमन कमलेश सिंघल
12 डिप्पी शर्मा अशोक शर्मा
13 आशा गुप्ता बिष्णु गुप्ता
14 अर्चना सैन प्रभूलाल सैन
15 पारूल जैन नरेश जैन
16 शोभा देवकीनंदन शर्मा
17. ममता रामराज
18 शबाना मोहम्मद इलियास
19. करूणा मित्तल बद्रीप्रसाद मित्तल
20. लीलावती नेमीचंद
मैग प्रतिनिधि
सुनील जैन एवं जिला प्रभारी करौली
9414030866
Monday, 26 September 2011
Alwar - School Students have a view on Female Foeticide, Demand Gender Equality
Place: Javli village, Tehsil Laxmanghar, Alwar
MAG volunteers visited Ashvani School at the time of morning assembly. Discussed the problem and social impact of female foeticide with the students of classes 6th to 10th. They were told about the extent of the problem by presenting recent data on sex ratio. The students responded by joining the debate and offered to assist in creating public consensus against this evil. Later, all present at the venue pledged to unite in the fight
against female foeticide.
A similar discussion was held with the students of Adarsh Sarasvati Ucch Prathmik Vidyalaya, and the students charged with the passion of unity, organized a rally to create public awareness about the plight
of females. They carried banners highlighting the importance of the girl child in social life and shouted slogans demanding equal rights for girls everywhere.
Alwar - MAG organised health check up camp @ school campus
Place: Adarsh Sarasvati Ucch Prathmik Vidyalaya, Javli
A health checkup camp was organized at the school campus. 70 students were examined for signs of malnutrition and other diseases. Parents of children who had clinically apparent problems were counseled for seeking appropriate treatment. Several elders from the community who sought medical advice also visited the camp. Health tips were given to the students and they were told about the importance of hand washing, proper brushing of teeth, exercise and the nutritional value of fruits and vegetables.
Manan Sewa Sansthan is ground partner of MAG. Dr Aviral examined the students.
Manan Sewa Sansthan is ground partner of MAG. Dr Aviral examined the students.
Sriganganagar - Children can be prime movers against Corruption
Jabalpur - Free medical check up Camp
Saturday, 24 September 2011
Indore - Patrika connect office start in ward No. 49
वार्ड न. 49 में पत्रिका कनेक्ट कार्यालय का आरम्भ किया गया सामाजिक कार्यकर्ता श्री सुदामा चौधरी ने फीता काट कर कार्यालय का शुभारम्भ किया|
क्षेत्र के पार्षद श्री दिलीप कोशल ने कहा ये पत्रिका का एक प्रशंसनीय प्रयास है इसमें मेरा पूरा सहयोग रहेगा|
पत्रिका कनेक्ट की पूरी टीम ने प्रतिनिधि सुनील डामोर के साथ कार्य करने का प्रण लिया|
पत्रिका कनेक्ट की पूरी टीम ने प्रतिनिधि सुनील डामोर के साथ कार्य करने का प्रण लिया|
मौजूद टीम में अनिल सिंगर ,मनोज चौहान , तारा चन्द्र मावी,राजू मर्दा ,गणेश सिंगर ,संजय परमार,कमल परमार,संदीप दमोरे,गोपाल सिंगर, नवीन पटेल,योगेश ,अशोक मेडा आदि के साथ कई लोगों ने उपस्तिथि दर्ज कराई|
Indore - MAG connects future leaders in Colleges, the students get engaged in discussions about elections and social concerns
चुनावों से सामाजिक आधार मिलता है
क्लॉथ मार्केट कॉलेज में जब`` छात्र संघ चुनाव और हमारी भागीदारी `` विषय पर मीडिया एक्शन ग्रुप द्वारा बहस शुरू हुई तो एक बड़ी संख्या में छात्राओं ने अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाते हुए चर्चा में विचार रखे अन्य छात्राओं के साथ फैकल्टी प्रिंसिपल और चुनाव प्रतिनिधियों ने भी अपने मत और प्रतिक्रियाएं रखी साथ ही प्रतिनिधियों से सवाल जवाब का सत्र भी रखा गया जिसमें छात्रों ने चुनाव में खड़े होने वाली छात्राओं से सीधे सवाल जबाब तलब किये इसी कड़ी में आरती अकेले ने कहा पिछली बार भी छात्राओं ने कई दावे किये थे जो खरे नहीं उतरे इसी बार क्या खास है|
इस पर जवाब देते हुए सोनम जैन जो की चुनाव में खड़ी हो रही है ने कहा आप उन लोगों को ही चुनिए जो की पहले से सक्रिय हैं पिछली बातों के कारण आज अगर आप वोट नहीं देते तो ये सही नहीं है .
वहीँ क्रतिका सिंह राठौर जो की अब मीडिया एक्शन ग्रुप की प्रतिनिधि के तौर पर आगे सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर काम भी करेंगी, ने कहा मैं एक सक्रिय छात्र हूँ और खुद को सामजिक मुद्दों से भी जुड़ा मानती हूँ सो अगर मुझे सी आर बनने का मौका मिला तो न केवल कॉलेज बल्कि समाज के लिए भी कार्य करुँगी| वहीँ मैग से जुड़ कर हम युवाओं को एक नई उर्जा ताकत मिली है जिससे सामाजिक उत्थान का काम हो सकेगा|
अनिशुभा वाजपई ने सवाल दागते हुए प्रतिनिधियों से पूछा की अगर कॉलेज मे दो पक्षों में विवाद हुआ तो आप क्या करोगे|
इस पर निर्मला राठौर ने कहा की हम शांति से सभी की बात सुनेंगे और फिर सुलह की कोशिश करेंगे|
निर्मला ने मैग के बारे में कहा की में चुनाव में कड़ी ज़रूर हो रही हूँ पर जीतू या न जीतू मैग के साथ जुड़ कर सामाजिक कार्य ज़रूर करुँगी|
वहीँ पूजा मग्रोलिया ने कहा मैग के माध्यम से हमें सामाजिक सुधार के कार्यों के लिए मंच भी मिला है|
शिवानी सोलंकी मानती हैं की यह हमारे मौलिक अधिकार हैं की हम अपने सी आर को चुनै और इन्ही चुनावों से हमें सामाजिक आधार मिलता है और मैग से जुड़ कर मुझे नया उत्साह मिला है|
अनिशुभा वाजपई ने सवाल दागते हुए प्रतिनिधियों से पूछा की अगर कॉलेज मे दो पक्षों में विवाद हुआ तो आप क्या करोगे|
इस पर निर्मला राठौर ने कहा की हम शांति से सभी की बात सुनेंगे और फिर सुलह की कोशिश करेंगे|
निर्मला ने मैग के बारे में कहा की में चुनाव में कड़ी ज़रूर हो रही हूँ पर जीतू या न जीतू मैग के साथ जुड़ कर सामाजिक कार्य ज़रूर करुँगी|
वहीँ पूजा मग्रोलिया ने कहा मैग के माध्यम से हमें सामाजिक सुधार के कार्यों के लिए मंच भी मिला है|
शिवानी सोलंकी मानती हैं की यह हमारे मौलिक अधिकार हैं की हम अपने सी आर को चुनै और इन्ही चुनावों से हमें सामाजिक आधार मिलता है और मैग से जुड़ कर मुझे नया उत्साह मिला है|
वहीँ कॉलेज प्राचार्य डॉ मंगल मिश्र ने कहा शैक्षिक संस्थान शिक्षा के मंदिर हैं अतः छात्र संघ चुनाव द्वारा लोकतंत्र की आराधना भी होना महत्वपूर्ण है|
सामजिक सरोकारों को जिस मजबूती से मैग ने हाथों में लिया है वो अभिनंदनीय है और इसमें मेरा भी पूरा सहयोग होगा|
सामजिक सरोकारों को जिस मजबूती से मैग ने हाथों में लिया है वो अभिनंदनीय है और इसमें मेरा भी पूरा सहयोग होगा|
चर्चा में चुनाव जागरूकता और महत्व की बात के साथ मैग गतिविधयों का प्रारूप भी तय किया गया|
Friday, 23 September 2011
Karauli - Free coaching for Poor Girls initiated by MAG volunteers
Bhilwara -People took oath against corruption with MAG
पत्रिका कनेक्ट ने दिलाई शपथ
न लेंगे और न देंगे रिश्वत
भीलवाड़ा राजस्थान पत्रिका के तहत गुरुवार को लायनेस क्लब पद्मिनी क्लब की समस्याओं को न रिश्वत देंगे और न लेने देंगे की शपथ दिलाई गई। गांधीवादी अन्ना हजारे के आंदोलन का असर समाजसेवी संगठनों पर भी दिखाई देने लगा है। यहां लव गार्डन के निकट लाइनेस क्लब पद्मिनी की बैठक में सदस्याओं ने दो टूक शब्दों में कहा कि पत्रिका ने एक आवाज दी है। हम सभी सदस्य इस आवाज को बुलन्द करेंगे। उन्होंने कहा कि देश में व्याप्त भ्रष्टाचार शून्य हो इसके लिए प्रयास करेंगे। इस अवसर पर पूर्व नगर परिषद सभापति मधु जाजू, क्लब अध्यक्ष आशा मून्दड़ा, सचिव सुनीता पीपाड़ा, कल्पना माहेश्वरी, रीना सिसोदिया, सीमा चन्दोरिया, मोहिनी अग्रवाल, नीता बाबेल, अनीता जोशी, रीटा बूलिया, कनकावती चण्डालिया, इन्द्रा सोनी, छाया वर्मा, प्रीति जैन, नेहा चौरडिय़ा सहित बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित थीं।
Thursday, 22 September 2011
Karauli - MAG started Consultancy of Rabi Crops for farmer
Wednesday, 21 September 2011
Tuesday, 20 September 2011
Indore - Free medical checkup
पत्रिका कनेक्ट और चोइथ्रम नेत्रालय द्वारा महाराणा प्रताप नगर में विशाल नि:शुल्क नेत्र शिविर
वार्ड 18 के बाद वार्ड 19 में भी नेत्र परीक्षण और लेंस प्रत्यारोपण शिविर लगाया गया जिसके अंतर्गत लगभग 200 लोगों का परीक्षण किया गया वहीँ 50 के करीब लोगों के लिए नज़र के चश्मे बनवाये गए वहीँ 18 लोगों को एंबुलेंस द्वारा ओप्रतिओं स्थल (चोइथ्रम हॉस्पिटल ) पहुँचाया गया जहाँ पर मरीज़ और उनके एक अटेंडर के लिए नि:शुल्क भोजन व्यवस्था भी की गई आधुनिक मशीनों और अनुभवी चिकित्सकों ने 18 लोगों के लेंस ओपरेसन किये गए|
हरिलाल, इन्दुमति कुरिन, राम बाबु, सत्य नारायण शर्मा, मदन लाल, रामरती यादव, बंसी वर्मा, भूल वनिशी बाई, ओमकार पाल , आर .डी.गुप्ता , शिव कुमारी गुप्ता, कृष्ण बाई , त्रिलोक चंद नाथू जी , शांतिबाई , गीता मिश्र , रामकली कोशल , शानू जैन , राजू बाई आदि के नेत्र ओपरेशन किये गए|
महाराणा प्रताप नगर में नामांकन किये गए और डॉ. रवि जैसवाल(नेत्र रोग विशेषज्ञ) व डॉ.सचानंद खिलवानी(नेत्र रोग विशेषज्ञ ) ने परीक्षण किया वहीँ सारी व्यवस्थाएं व शिविर संयोजन कार्य पत्रिका कनेक्ट प्रतिनिधि राजेश पटेल और चोइथ्रम ट्रस्ट के कमल किशोर गौर और तेजसिंह बेस
ने किया|
नामांकन एवं अन्य कार्य मीडिया एक्शन ग्रुप के रामू कुमायु , पारस नाथ
विश्वकर्मा, राधेश्याम , श्यामलाल आदि ने संभाला|
हरिलाल, इन्दुमति कुरिन, राम बाबु, सत्य नारायण शर्मा, मदन लाल, रामरती यादव, बंसी वर्मा, भूल वनिशी बाई, ओमकार पाल , आर .डी.गुप्ता , शिव कुमारी गुप्ता, कृष्ण बाई , त्रिलोक चंद नाथू जी , शांतिबाई , गीता मिश्र , रामकली कोशल , शानू जैन , राजू बाई आदि के नेत्र ओपरेशन किये गए|
महाराणा प्रताप नगर में नामांकन किये गए और डॉ. रवि जैसवाल(नेत्र रोग विशेषज्ञ) व डॉ.सचानंद खिलवानी(नेत्र रोग विशेषज्ञ ) ने परीक्षण किया वहीँ सारी व्यवस्थाएं व शिविर संयोजन कार्य पत्रिका कनेक्ट प्रतिनिधि राजेश पटेल और चोइथ्रम ट्रस्ट के कमल किशोर गौर और तेजसिंह बेस
ने किया|
नामांकन एवं अन्य कार्य मीडिया एक्शन ग्रुप के रामू कुमायु , पारस नाथ
विश्वकर्मा, राधेश्याम , श्यामलाल आदि ने संभाला|
Monday, 19 September 2011
Beawar - Cases of corruption
Saturday, 17 September 2011
Indore - MAG connects future leaders, Contestants in College Elections express concern for social agenda
कॉलेज चुनाव में मैग का दखल
महाविद्यालय चुनाव नजदीक हैं सभी छात्र अपने महाविद्यालय को बेहतर स्वरुप में देखना चाहते हैं और इसी के चलते ओल्ड जी.डी.सी . कॉलेज में अपना दखल बनाते हुए मीडिया एक्शन ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय की कक्षा में छात्र संघ चुनाव जागरूकता अभियान के तहत
``छात्र संघ चुनाव और हमारी भागीदारी `` विषय पर छात्राओं ने अपने विचार रखे|
बहस में स्थानीय मुद्दे जेसे महाविद्यालय में होने वाली असुविधाओं से लेकर राजनैतिक वैचारिक समझ तक की बातें हुई| वहीँ छात्राओं ने महिला भागीदारी और महिलाओं की स्तिथि पर भी अपने विचार प्रकट किये|
वहीँ अपने कॉलेज की बात करते हुए छात्राओं ने बताया की यहाँ हालत बहुत ख़राब हैं किसी भी मुद्दे पर अगर आवाज़ उठाओ तो शेशनल में नम्बर काटने का डर रहता है और इसी लिए एक संगठित ढांचे की ज़रूरत है साथ ही एक ऐसे व्यक्ति की भी जो हमारी आवाज़ को आगे बड़ा सके|
बहस में स्थानीय मुद्दे जेसे महाविद्यालय में होने वाली असुविधाओं से लेकर राजनैतिक वैचारिक समझ तक की बातें हुई| वहीँ छात्राओं ने महिला भागीदारी और महिलाओं की स्तिथि पर भी अपने विचार प्रकट किये|
वहीँ अपने कॉलेज की बात करते हुए छात्राओं ने बताया की यहाँ हालत बहुत ख़राब हैं किसी भी मुद्दे पर अगर आवाज़ उठाओ तो शेशनल में नम्बर काटने का डर रहता है और इसी लिए एक संगठित ढांचे की ज़रूरत है साथ ही एक ऐसे व्यक्ति की भी जो हमारी आवाज़ को आगे बड़ा सके|
ओल्ड जी डी सी की परिधि राठौर का मानना है की छात्र संघ चुनाव से एक टेग मिलता है और यदि सही व्यक्ति का चुनाव हो जाये तो सुरक्षा भी महसूस होती है की किसी भी समस्या के लिए कोई है जिससे बात की जा सकती है |
ग्रीष्म त्रिवेदी कहती हैं जो भी सी.आर. बने कालेज और छात्रों के उद्धार के लिए कार्य करें|
स्नेह शर्मा कहती हैं अभी कॉलेज प्रशासन हमारी बात नहीं सुनता और छात्र संघ चुनाव से ही सिस्टम को बदलने के विकल्प मिल पाते हैं|
सोनाली ठाकुर जो की ए.वि .वि.पि से जुडी हैं कहती हैं हमारे शहर में छात्र संघ चुनाव का हाल ये है की कई प्रोफेसर्स को तो ये भी पता नहीं की चुनाव होने वाले हैं| ऐसे में पत्रिका कनेक्ट छात्र संघ चुनाव जागरूकता अभियान की प्रासंगिगता बहुत बढ़ जाती है .
स्नेह शर्मा कहती हैं अभी कॉलेज प्रशासन हमारी बात नहीं सुनता और छात्र संघ चुनाव से ही सिस्टम को बदलने के विकल्प मिल पाते हैं|
सोनाली ठाकुर जो की ए.वि .वि.पि से जुडी हैं कहती हैं हमारे शहर में छात्र संघ चुनाव का हाल ये है की कई प्रोफेसर्स को तो ये भी पता नहीं की चुनाव होने वाले हैं| ऐसे में पत्रिका कनेक्ट छात्र संघ चुनाव जागरूकता अभियान की प्रासंगिगता बहुत बढ़ जाती है .
मेग की अंकिता सिंह जो की बी .कॉम. की छात्र हैं उनका कहना है चुनाव जागरूकता का आधार है जहाँ व्यक्ति को मंच मिलता है सामाजिक सरोकारों से जुड़ने का और जो भी इस नेत्त्रत्व के लिए आगे बढे उसके लिए शिक्षा के सही अर्थों को समझना भी बेहद ज़रूरी है|
पत्रिका कनेक्ट से जुड़ कर में आगे भी ऐसी बहस को आगे बढ़ाना चाहती हूँ जिससे सिस्टम में सुधार हो सके|
पत्रिका कनेक्ट से जुड़ कर में आगे भी ऐसी बहस को आगे बढ़ाना चाहती हूँ जिससे सिस्टम में सुधार हो सके|
इस पूरी बहस में छात्र राजनीति से सीधे तौर से जुडी सुश्री श्रेष्ठा जोशी जो की डी.ए.वि.वि. से पी .एच. डी .कर रही हैं ने कहा जो मीडिया एक्शन ग्रुप की इस पहल से सामाजिक चेतना तो बढेगी ही साथ ही छात्रों का मनोबल भी बढ़ेगा और छात्र संघ चुनावों से छात्र छात्राओं का मनोबल तो बढ़ता ही है साथ ही नेत्रत्व क्षमता का भी विकास होता है जो की न केवल एक व्यक्ति के विकास में सहयोग करता है बल्कि किसी भी देश के लिए ज़रूरी है की उसकी भावी पीढ़ी में राजनैतिक समझ हो|
पूरी बहस में चुनाव प्रक्रिया पर बात हुई साथ ही अजेंडा तय करते हुए मुख्य मुद्दे के रूप में फेकल्टी से होने वाली परेशानियों को रखते हुए ये बात सामने आई की यहाँ कई कक्षाएं ऐसी भी होती हैं जहाँ शिक्षक अपनी जगह जूनियर्स और स्टूडेंटस को क्लास लेने भेज देते हैं और जो ठीक से विषय नहीं पढ़ा पाते वहीँ होस्टल में हमसे ही बर्तन धुलवाए जाते हैं| सुरक्षा की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं है जबकि ये गर्ल्स कॉलेज है| और इस सिस्टम को हम बदलना चाहते हैं सभी ने इस बात को माना की सही माइनों में शिक्षा को समझना तो ज़रूरी है ही साथ ही हर युवा को देश के विकास के लिए राजनैतिक समझ होना भी ज़रूरी है |
Subscribe to:
Posts (Atom)