Friday, 28 October 2011

Jaipur - Health & Harmony (Asthma) camp @ Nehru Park

खाने की थाली को सामने देख वे खुद को रोक नहीं पाते और इसका नतीजा होता पेट की खराबी। रोज-रोज एसिडिटी से वे तंग आ चुके थे। हालांकि इन दिनों उन्हें स्वाद से समझौता नहीं करना पड़ता और उनका पेट भी दुरुस्त रहता है। यह शख्स हैं उमेश, जो कुछ दिनों से नेहरू पार्क में नियमित होने वाले योग शिविर में उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं और इसी का नतीजा है कि आज उनका पेट उन्हें धन्यवाद दे रहा है। उमेश  यह सुखद बदलाव महसूस करने वाले अकेले नहीं हैं बल्कि कई लोग लाइव पार्क कार्यक्रम का हिस्सा बनकर  बेहतर महसूस कर रहे हैं। तंदुरुस्ती की चाहत लाजिमी है। आप तंदुरुस्त रहें, यह महज आप ही की चाहत नहीं है, बल्कि लाइव पार्क कार्यक्रम भी इसी दिशा में लगातार काम कर रहा है। मीडिया एक्शन ग्रुप की ओर से आयोजित लाइव पार्क कार्यक्रम का मकसद है कि लोग भागदौड़ भरी जिंदगी में कुछ वक्त खुद की सेहत के लिए निकालने की आदत डालें।
           रविवार, 23 अक्टूबर को अस्थमा विशेषज्ञ डॉक्टर अजित सिंह शक्तावत पार्क में मौजूद रहे। शक्तावत ने लोगों को जानकारी दी कि वे कैसे अस्थमा और दूसरी साँस संबंधी समस्याओं से बचे रह सकते हैं। उनका कहना था कि यदि कुछ सतर्कता बरती जाए, तो इस बीमारी से बचे रहना आसान है। खान-पान में सावधानी रखने के अलावा खुद को सुबह की खुली हवा में सांस लेने के लिए छोड़ा जाए, तो अस्थमा जैसी समस्या के पनपने की संभावना नगण्य हो जाती है। डॉक्टर शक्तावत ने लोगों को इस समझाइश और सलाह के अलावा निशुल्क जांच सेवा भी दी। 80 से अधिक संख्या में लोगों ने भागीदारी दर्ज की। लोगों की यह उपस्थिति दर्शाती है कि वे सेहत को लेकर गंभीर रवैया रखने की शुरुआत कर चुके हैं। लाइव पार्क के लिए यह मुहिम की सकारात्मक शुरुआत है। इस उपलब्धि को पाने में मीडिया एक्शन ग्रुप से जुड़े स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं की मेहनत सराहनीय रही। सक्रिय स्वयंसेवियों में दिनेश, अमित और पंकज कुमार खियानी का नाम उल्लेखनीय रहा।

  
















He has always been fond of spicy food. Unfortunately this fondness used to result into stomach ache and acidity. But now he doesnt need to control his tongue and his stomach wouldn’t suffer as well. You may think, suddenly what happened? Actually this man is Umesh, who is taking part in the yoga camp which is being organised in Nehru Park as a part of LIVE PARK program. Umesh isn’t the only one who is going through such positive change. Many more are feeling better after being a part of LIVE PARK. The program, run by Media Action Group wishes people take time out of busy schedule and keep themselves fit and healthy.
              On Sunday, 23 October Dr Ajay Singh Shaktawat was present in Nehru park to benefit others. He helped people be aware about the measures of saving themselves from Asthma and other breath related problems.  Dr Shaktawat said that besides having precautious eating habits, one should develop a habit of being to park and breath fresh air daily. He not only gave health advice, but gave service of free medical check up as well. More than 80 people benifited out of it. This can be considerd a successive step for LIVE PARK. Dinesh, Amit and Pankaj Kumar Khiyani, such volunteers of Media Action Group played significant role to achieve this. 

No comments:

Post a Comment