Monday, 10 October 2011

Bikaner - MAG -Patrika Connect - CItizen pledge for Development Agenda

बीकानेर में मीडिया एक्‍शन ग्रुप के पत्रिका कनेक्‍ट कार्यक्रम के तहत गुरुवार को गंगाशहर के तेरापंथ भवन में नागरिक सभा रखी गई। इसमें वार्ड कमेटियों के सदस्‍यों के साथ ही प्रमुख जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने बीकानेर के विकास को लेकर अपनी प्रतिबद्वता जाहिर की। सभा में प्रमुख रूप से मुख्‍य सचेतक वीरेन्‍द्र बेनीवाल, राज्‍य वित्‍त आयोग के अध्‍यक्ष डॉ: बी:डी: कल्‍ला, सांसद अर्जुन मेघवाल, विधायक देवीसिंह भाटी, डॉ: विश्‍वनाथ, गोपाल जोशी, सिद्वी कुमारी, महापौर भवानी शंकर शर्मा और जिला कलक्‍टर डॉ: पृथ्‍वी ने शिरकत की। बीकानेर में अब तक 60 में से 56 वार्ड समितियां गठित हो चुकी हैं। आपके अवलोकन के लिए सभा की दो फोटो संलग्‍न हैं।

No comments:

Post a Comment