5 अक्टूबर, 2011 : डिजास्टर से जूझने की तैयारी
क्या आपने सोचा है कि कभी अगर आप बाढ़ या भूकंप में फंस जाएं या आग की लपटें आपको घेर लें तो इस हालात में कैसे खुद को बचा पाएंगे? आदर्श नगर, जयपुर स्थित पी डी इंस्टीट्यूट में मीडिया एक्शन ग्रुप (मैग) की ओर से संचालित किए गए कार्यक्रम में डिजास्टर मैनेजमेंट से जुड़ी अहम और उपयोगी तकनीक सिखाई गईं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डेप्यूटी कंट्रोलर, सिविल डिफेंस श्रीमान फूलचन्द उपस्थित रहे। उन्होंने पी डी इंस्टीट्यूट के करीब ३५ छात्रों को जानकारी दी कि बाढ़ या भूकंप आने या किसी अन्य आपदाजनक स्थिति से कैसे निपटा जाए और दूसरों की मदद कैसे की जाए। आर्मर फायर प्रोटेक्शन से जुड़े वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आग की लपटें फैलने के हालात में खुद को कैसे बचाया जा सकता है। कार्यक्रम में मैग कार्यकर्ता अमित सक्सेना और इंस्टीट्यूट के मैनेजिंग डाइरेक्टर कमलेश जैन ने कहा कि आपदा प्रबंधन के लिए नागरिकों को प्रचार करने के लिए मैग की पटल कारगर होगी और ऐसे कार्यक्रम समाज को जागरुक करने में सहायक होते हैं। उन्होने आपदा प्रबंधन की अहमियत समझते हुए इसे स्कूल स्तर पर छात्रों के लिए अनिवार्य करने की भी बात कही।
No comments:
Post a Comment