समझ के साथ हौसले में भी इजाफा--- अब शुरू होगा पानी का औडिट
जयपुर में चल रहे लाइव पार्क कार्यक्रम में वहां की युवा टीम ----- सौरभ, नीरज, अभय, अजय की टीम बढ़ चढ़कर भाग लेती है, और ज़िम्मेदारी भी सम्हालती है. इस बार यहाँ रोड सेफ्टी पर जागरूकता और समझ बढ़ने की मुहीम चलाई गयी, ....
प्रेरणा पीपल्स संस्था चलाती हैं और बहुत समय से संपर्क में थी, उन्होंने यातायात पर मोंक ड्रिल बेहद शिद्दत से करवाई,, यहाँ हर हफ्ते कुछ न कुछ गतिविधियाँ करवाने से कुछ लोग जो अब तक घर की चारदीवारी से नहीं निकले थे उन्हें हौसला मिला है, रेखा जी ऐसा ही नाम हैं, जो इस कालोनी की निवासी हैं और सामान्य पढाई लिखी होने के बावजूद समझ में बहुत आगे हैं. अपने शिक्षा के अभियान - आओ पढाएं, सबको बढाएं, में रेखा जी ने बहुत सहयोग दिया, सौरभ के साथ युवाओं ने कुछ बच्चों की पहचान की है, जिन्हें स्कूल में प्रवेश की ज़िम्मेदारी यही निभायेंगे.....सबसे बड़ी चुनौती है की जिनके माता पिता का सामर्थ्य नहीं उनकी मदद कसी की जाये....हल ज़रूर निकलेगा, मदद को हाथ भी बढ़ेंगे
इस इलाके यानी मानसरोवर के सेक्टर ११ में अब माहौल बन गया है, अपनी टीम खड़ी हो रही है, यहाँ की टीम ने मीडिया एक्शन ग्रुप के बैनर तले पानी, गन्दगी की समस्याओं को काफी हुड तक सुलझाया है, ज़िम्मेदार अधिकारियों से बात करना, उन्हें शिकायत करना, सुलझाना सब काम अपने हाथ लिया है.....लोकेश जी यहाँ की रेज़ीडेंट कालोनी के अध्यक्ष हैं, बेहद सक्रिय कार्यकर्ता और ज़मीनी व्यक्ति, उनकी ऊर्जा से काफी काम संभव हो जाता है, रास्ता निकल आता है,
अब अगला चरण है, पानी की पुनर्भरण संरचनायों का औडिट करना....काफी तैयारी है, फोटो के ज़रिये समझिएगा असल काम के मायने ....
अब अगला चरण है, पानी की पुनर्भरण संरचनायों का औडिट करना....काफी तैयारी है, फोटो के ज़रिये समझिएगा असल काम के मायने ....
क्षिप्रा
http://patrika.com/mag/Index.Htmlwww.mediaactiongrouppatrika.blogspot.com
email: in.mediaactiongroup@gmail.com
No comments:
Post a Comment