Wednesday, 31 August 2011
Kota - Public servants take a pledge in public not to take Bribe and never promote the trend
Campaign against Corruption: Kota edition mobilizes public servants to take an oath o honesty, pledge not to take bribe and dissuade others. As the government employees are the most crucial segment and deal with public directly, their conscience would have direct bearing in addressing the issue. Kudos to the team and leadership of Rakesh Gandhi.
Click for full page:
http://epaper.patrika.com/10971/Rajasthan-Patrika-Kota/31-08-2011#p=page:n=14:z=2
Click for full page:
http://epaper.patrika.com/10971/Rajasthan-Patrika-Kota/31-08-2011#p=page:n=14:z=2
Raipur and Bhillai - RTE News in Action : Academic Authority to be set up by SCERT .......................
Beawar - Victims of Corruption ...People share their plight
Tuesday, 30 August 2011
MAG - TOP EDITIONS, TOP TEAMS
आओ पढाएं, सबको पढाएं मुहिम के पहले चरण में बेहतर काम करने वाले साथियों का काम आपसे शेयर होता रहा है. ब्लॉग पर शहर के नाम के लेबल पर क्लिक कर आप उनके बारे में पढ सकते हैं. बच्चों के नामांकन का आंकड़ा 7000 के पार पहुच गया है...
मीडिया एक्शन ग्रुप फेसबुक के ज़रिये भी अभियान शेयर कर रहा है. हम ट्विटर पर भी जुड़ गए हैं.
अगले चरण में हम सरकारी स्कूलों को फोकस कर रहे हैं. इसमें भी ख़बरों के अभियान के साथ लोगों के ज़मीनी जुडाव, असल बदलाव, मापने योग्य पैमानों, नीतिगत दखल और नवाचार पर जोर रहेगा. अभियान की पूरी कार्ययोजना सबको पंहुचायी गयी है, सितम्बर से काम का आगाज़ होगा.
अभी तक :
डूंगरपुर के दीपक शर्मा व मिलन शर्मा ने काम को बखूबी अंजाम दिया, खूब दाखिले करवाए, भामाशाहों से मदद करवाई, और आगे की पहल की पूरी तैयारी कर रखी है, यहाँ नामांकन खूब हुए और लोगों का सहयोग भी खूब अर्जित किया
कोटा के प्रमोद मेवाडा, बूंदी के नागेश, और झालावाड के शादाब अहमद ने खबरें और नवाचार दोनों किये, खूब नामांकन करवाए और ऐसे इलाकों में पंहुच बने जहां सरकार की भी नज़र नहीं थी
करौली में सुनील जैन व टीम के दिनेश चंद शर्मा ने लगातार अभियान में ऊर्जा का संचार किया, नवाचार किये, भामाशाहों के साथ साथ प्रशासन को भी जोड़े रखा , खूब नामांकन करवाए और लोगों को जोड़े रखा
भीलवाडा के भुवनेश पंड्या ने ख़बरों के साथ स्टे होम के लिए कवायद की और अच्छे परिणाम दिए
डूंगरपुर और करौली नवाचार व ऊर्जा के लिहाज़ से लगातार आगे हैं. कोटा संस्करण ने नवाचार और ख़बरों के लिहाज़ से बेहतरीन काम किया है.
उदयपुर कौशल मूंदड़ा ने स्कूलों को जोड़ने और नामांकन के लिए बहुत काम किया, खबरें लगातार लगीं
बीकानेर में नामांकन अभियान में पत्रिका के साथ बहुत जुडाव हुआ, खबरें भी लगातार खरी खरी लगीं.
दौसा में अजय शर्मा और टोंक में सुभाष राज की टीम ने सीटीएस की पोल खोल के साथ नामांकन का काम अच्छा किया
बांसवाडा के वरुण भट्ट, सवाई माधोपुर में धैर्य कुमार की टीम, कुचामन सिटी के केआर मुन्दियार, जालोर के अल्लाह्बक्ष, भरतपुर में राजेश खंडेलवाल, ब्यावर में दिलीप शर्मा, किशनगढ़ में सुनील कुमार सहित और साथियों ने बेहतरीन काम किया है. इन सभी स्थानों पर नामांकन का आंकड़ा अच्छा रहा.
भोपाल में ख़बरों के लिहाज़ अच्छा काम होने लगा है, रायपुर में राजेश नैन की निगरानी में सरिता दुबे ने पत्रिका कनेक्ट का काम संभाला है और वहां वार्ड की ख़बरों को लेकर जागो रे नाम का विशिष्ट पृष्ठ प्रकाशित हो रहा है. शिक्षा अभियान भी अच्छा चला, आंकड़ा आना बाकी है
ग्वालियर में पत्रिका कनेक्ट का काम जोर पकड़ रहा है. अभियानों पर भी बेहतर काम हुआ है, भ्रष्टाचार की मुहिम वाकई प्रशंसनीय है.
जोधपुर में शुरू में मधु के हाथ कमान थी, पर अपडेट आनी बाकी है
अभियान के तहत हमने अभी तक 7000 से ज्यादा बच्चों का दाखिला करवाया है, जिसका पूरा लेखा जोखा हमारे पास है. पिछले काम पर निगरानी भी रखी जा रही है और बच्चों की ज़रूरतों के लिए लोगों को जोड़ने का काम भी चल रहा है.
सहयोग के लिए आभार. आगामी योजना के बारे में सभी जानकारी देते रहे.
सादर
क्षिप्रा माथुर
मीडिया एक्शन ग्रुप फेसबुक के ज़रिये भी अभियान शेयर कर रहा है. हम ट्विटर पर भी जुड़ गए हैं.
अगले चरण में हम सरकारी स्कूलों को फोकस कर रहे हैं. इसमें भी ख़बरों के अभियान के साथ लोगों के ज़मीनी जुडाव, असल बदलाव, मापने योग्य पैमानों, नीतिगत दखल और नवाचार पर जोर रहेगा. अभियान की पूरी कार्ययोजना सबको पंहुचायी गयी है, सितम्बर से काम का आगाज़ होगा.
अभी तक :
डूंगरपुर के दीपक शर्मा व मिलन शर्मा ने काम को बखूबी अंजाम दिया, खूब दाखिले करवाए, भामाशाहों से मदद करवाई, और आगे की पहल की पूरी तैयारी कर रखी है, यहाँ नामांकन खूब हुए और लोगों का सहयोग भी खूब अर्जित किया
कोटा के प्रमोद मेवाडा, बूंदी के नागेश, और झालावाड के शादाब अहमद ने खबरें और नवाचार दोनों किये, खूब नामांकन करवाए और ऐसे इलाकों में पंहुच बने जहां सरकार की भी नज़र नहीं थी
करौली में सुनील जैन व टीम के दिनेश चंद शर्मा ने लगातार अभियान में ऊर्जा का संचार किया, नवाचार किये, भामाशाहों के साथ साथ प्रशासन को भी जोड़े रखा , खूब नामांकन करवाए और लोगों को जोड़े रखा
भीलवाडा के भुवनेश पंड्या ने ख़बरों के साथ स्टे होम के लिए कवायद की और अच्छे परिणाम दिए
इंदौर की नुपुर दीक्षित ने ख़बरों के ज़रिये मुद्दे के लिए अलख जगाये रखी है, मैग की पंखुरी ने ज़मीनी काम कर अभियान में कंधे से कन्धा मिलाया है, नामाकन के मामले में मध्य प्रदेश में केवल इंदौर में ही काम हुआ
डूंगरपुर और करौली नवाचार व ऊर्जा के लिहाज़ से लगातार आगे हैं. कोटा संस्करण ने नवाचार और ख़बरों के लिहाज़ से बेहतरीन काम किया है.
उदयपुर कौशल मूंदड़ा ने स्कूलों को जोड़ने और नामांकन के लिए बहुत काम किया, खबरें लगातार लगीं
बीकानेर में नामांकन अभियान में पत्रिका के साथ बहुत जुडाव हुआ, खबरें भी लगातार खरी खरी लगीं.
दौसा में अजय शर्मा और टोंक में सुभाष राज की टीम ने सीटीएस की पोल खोल के साथ नामांकन का काम अच्छा किया
बांसवाडा के वरुण भट्ट, सवाई माधोपुर में धैर्य कुमार की टीम, कुचामन सिटी के केआर मुन्दियार, जालोर के अल्लाह्बक्ष, भरतपुर में राजेश खंडेलवाल, ब्यावर में दिलीप शर्मा, किशनगढ़ में सुनील कुमार सहित और साथियों ने बेहतरीन काम किया है. इन सभी स्थानों पर नामांकन का आंकड़ा अच्छा रहा.
जबलपुर में प्रेम शंकर तिवारी लगातार पत्रिका कनेक्ट की हर कार्ययोजना को बेहतर अंजाम दे रहे हैं. ज़मीनी काम के लिहाज से उनका काम बेहतरीन है.
भोपाल में ख़बरों के लिहाज़ अच्छा काम होने लगा है, रायपुर में राजेश नैन की निगरानी में सरिता दुबे ने पत्रिका कनेक्ट का काम संभाला है और वहां वार्ड की ख़बरों को लेकर जागो रे नाम का विशिष्ट पृष्ठ प्रकाशित हो रहा है. शिक्षा अभियान भी अच्छा चला, आंकड़ा आना बाकी है
ग्वालियर में पत्रिका कनेक्ट का काम जोर पकड़ रहा है. अभियानों पर भी बेहतर काम हुआ है, भ्रष्टाचार की मुहिम वाकई प्रशंसनीय है.
जोधपुर में शुरू में मधु के हाथ कमान थी, पर अपडेट आनी बाकी है
अभियान के तहत हमने अभी तक 7000 से ज्यादा बच्चों का दाखिला करवाया है, जिसका पूरा लेखा जोखा हमारे पास है. पिछले काम पर निगरानी भी रखी जा रही है और बच्चों की ज़रूरतों के लिए लोगों को जोड़ने का काम भी चल रहा है.
सहयोग के लिए आभार. आगामी योजना के बारे में सभी जानकारी देते रहे.
सादर
क्षिप्रा माथुर
Monday, 29 August 2011
Udaipur - RTE Campaign .............. 1458 children enrolled in school
शिक्षा का अधिकार अभियान
राजस्थान पत्रिका ने मीडिया एक्शन ग्रुप के बैनर तले ‘नन्हे हाथ कलम के साथ’ अभियान को अपने साथ जोड़ा और गांव-गांव में अभियान के सदस्यों ने प्रकाशित खबरों को भी पढ़कर सुनाया। शिक्षा के अधिकार को लेकर पत्रिका में प्रकाशित होने वाले लेखों के माध्यम से भी लोगों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया गया। खास बात यह रही कि यह अभियान उन क्षेत्रों में चल रहा है, जो आदिवासी बहुल हैं और वहां से बच्चे पैसा कमाने के लिए गुजरात पलायन कर जाते हैं। इसके साथ ही उदयपुर शहर में भी कुछ बस्तियों का सर्वे किया गया और उनमें से 26 बच्चों को स्कूलों से जोड़ा गया। हालांकि अभियान को संस्करण क्षेत्र ने अब तक जारी रखा हुआ है।
ग्राम पंचायत वंचित ड्रॉपआउट पुन: जोड़े
माकदा देव 521 171 5
गोरन 147 57 2
गोदाणा 61 16 4
बदराणा 155 14 11
ाााड़ 92 21 10
ओड़ा 162 39 13
थोबावाड़ा 265 60 8
आमोड़ 46 9 6
आमीवाड़ा 155 60 9
बिछीवाड़ा 45 9 2
फलासिया 24 10 4
सड़ा 56 27 6
आमलिया 44 14 27
निचली सिंगरी 89 18 11
गरणवास 142 44 56
सोम 144 30 52
पानरवा 123 51 36
धरावण 333 68 72
आंजरोलीखास 287 41 51
नेवज 257 39 138
बिरोठी 217 74 97
गेजवी 212 59 124
कड़ा 364 144 111
अटाटिया 333 46 103
ओगना 519 177 204
महाद 480 104 29
मामेर 552 46 38
मांडवा 950 35 45
गुरा 670 112 84
महाड़ी 800 41 66
योग 8215 1629 1432
उदयपुर शहर में
स्थान वंचित जोड़े
बंजारा बस्ती सेक्टर-4 26 26
शिक्षा से जोड़े गए कुल बच्चे - 1458
राजस्थान पत्रिका ने मीडिया एक्शन ग्रुप के बैनर तले ‘नन्हे हाथ कलम के साथ’ अभियान को अपने साथ जोड़ा और गांव-गांव में अभियान के सदस्यों ने प्रकाशित खबरों को भी पढ़कर सुनाया। शिक्षा के अधिकार को लेकर पत्रिका में प्रकाशित होने वाले लेखों के माध्यम से भी लोगों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया गया। खास बात यह रही कि यह अभियान उन क्षेत्रों में चल रहा है, जो आदिवासी बहुल हैं और वहां से बच्चे पैसा कमाने के लिए गुजरात पलायन कर जाते हैं। इसके साथ ही उदयपुर शहर में भी कुछ बस्तियों का सर्वे किया गया और उनमें से 26 बच्चों को स्कूलों से जोड़ा गया। हालांकि अभियान को संस्करण क्षेत्र ने अब तक जारी रखा हुआ है।
ग्राम पंचायत वंचित ड्रॉपआउट पुन: जोड़े
माकदा देव 521 171 5
गोरन 147 57 2
गोदाणा 61 16 4
बदराणा 155 14 11
ाााड़ 92 21 10
ओड़ा 162 39 13
थोबावाड़ा 265 60 8
आमोड़ 46 9 6
आमीवाड़ा 155 60 9
बिछीवाड़ा 45 9 2
फलासिया 24 10 4
सड़ा 56 27 6
आमलिया 44 14 27
निचली सिंगरी 89 18 11
गरणवास 142 44 56
सोम 144 30 52
पानरवा 123 51 36
धरावण 333 68 72
आंजरोलीखास 287 41 51
नेवज 257 39 138
बिरोठी 217 74 97
गेजवी 212 59 124
कड़ा 364 144 111
अटाटिया 333 46 103
ओगना 519 177 204
महाद 480 104 29
मामेर 552 46 38
मांडवा 950 35 45
गुरा 670 112 84
महाड़ी 800 41 66
योग 8215 1629 1432
उदयपुर शहर में
स्थान वंचित जोड़े
बंजारा बस्ती सेक्टर-4 26 26
शिक्षा से जोड़े गए कुल बच्चे - 1458
Jabalpur - MAG rally against corruption
Indore - Media Action Group Support to Anna for fight corruption ......
Dungarpur - Free medical Camp ..................
स्वास्थ्य को संजीवनी
- नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में उमड़े मरीज
- 786 रोगियों की जांच
- 786 रोगियों की जांच
- राजस्थान पत्रिका मीडिया एक्शन ग्रुप तथा जीवन ज्योति हॉस्पीटल का साझा आयोजन
कार्यालय संवाददाता @ डूंगरपुर
सामाजिक सरोकारों का पर्याय बन चुकी राजस्थान पत्रिका ने जन स्वास्थ्य को संबल देने की दिशा में रविवार को एक और अध्याय जोड़ा। मीडिया एक्शन ग्रुप तथा जीवन ज्योति हॉस्पीटल एवं रिसर्च सेन्टर के संयुक्त बैनर तले रविवार को गीताजंली हॉस्पीटल उदयपुर के सहयोग से यहां सुभाषनगर स्थित जीवन ज्योति हॉस्पीटल परिसर में विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर हुआ। इसमें 786 मरीजों की जांच कर परामर्श दिया गया। वहीं जरूरतमंद मरीजों को विभिन्न जांचें भी नि:शुल्क मुहैया कराई गई।
सामाजिक सरोकारों का पर्याय बन चुकी राजस्थान पत्रिका ने जन स्वास्थ्य को संबल देने की दिशा में रविवार को एक और अध्याय जोड़ा। मीडिया एक्शन ग्रुप तथा जीवन ज्योति हॉस्पीटल एवं रिसर्च सेन्टर के संयुक्त बैनर तले रविवार को गीताजंली हॉस्पीटल उदयपुर के सहयोग से यहां सुभाषनगर स्थित जीवन ज्योति हॉस्पीटल परिसर में विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर हुआ। इसमें 786 मरीजों की जांच कर परामर्श दिया गया। वहीं जरूरतमंद मरीजों को विभिन्न जांचें भी नि:शुल्क मुहैया कराई गई।
शिविर के प्रति लोगों का रूझान देखकर ही जिले की लचर स्वास्थ्य सेवाओं का अंदाजा लगाया जा सकता है। विशेषज्ञ चिकित्सकों के आगमन की सूचना मात्र से सैकड़ों रोगी शिविर शुरू होने के दो घंटे पहले से ही शिविर स्थल पर जमा हो गए। अस्पताल के बाहर बनाया गया शामियाना 10 बजने तक खचाखच भर गया। शिविर में लोगों की भागीदारी को देखते हुए प्रत्येक विशेषज्ञ के लिए पृथक से रजिस्ट्रेशन तथा पर्ची वितरण काउंटर लगाए गए। सुबह करीब साढ़े दस बजे शिविर प्रारंभ हुआ, इसके साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों के कक्ष के बाहर मरीजों की कतारें लग गई। रजिस्ट्रेशन काउंटर पर प्रत्येक मरीज को चिकित्सक के नाम लिखी पर्चियां दी गई। इतना ही नहीं मरीजों को चिकित्सालय स्टाफ, नर्सिंग प्रशिक्षुओं तथा पत्रिका स्टाफ ने चिकित्सकों के कक्षों तक भी पहुंचाया। इससे मरीजों को ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ी।
विशेषज्ञों ने दी सेवाएं
शिविर में गीताजंलि हास्पीटल उदयपुर के गेस्ट्रोलॉजिस्ट (उदर रोग) डा. एस.एस.तांबी, नेफ्रोलॉजिस्ट (किडनी रोग) डा. सूरज गोदारा, युरोलॉजिस्ट (मूत्र, पथरी रोग) डा. पंकज त्रिवेदी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. हरप्रीतसिंह, नाक, कान व गला विशेषज्ञ डा. पितोश शर्मा, चेस्ट व टीबी विशेषज्ञ डा. गौरव छाबड़ा, सर्जन (पाईल्स, मस्सा, हर्निया) डा. पी.पी.शर्मा सहित अस्पताल में नियमित सेवाएं देने वाले स्त्री रोग एवं प्रसुति विशेषज्ञ डा. प्रवीण जैन ने सेवाएं दी। प्रत्येक मरीज के चेम्बर के आगे सुबह साढ़े 10 बजे से शिविर समाप्ति तक खासी भीड़ देखी गई।
नि:शुल्क हुई जांचे
शिविर में डायबिटीज, हिमोज्लोबिन, ईसीजी, अस्थमा व सीओपीडी मरीजों के लिए स्पायरो मीटर जांच आदि भी नि:शुल्क की गई।
इनका रहा सहयोग
शिविर में गीताजंलि हास्पीटल उदयपुर के गेस्ट्रोलॉजिस्ट (उदर रोग) डा. एस.एस.तांबी, नेफ्रोलॉजिस्ट (किडनी रोग) डा. सूरज गोदारा, युरोलॉजिस्ट (मूत्र, पथरी रोग) डा. पंकज त्रिवेदी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. हरप्रीतसिंह, नाक, कान व गला विशेषज्ञ डा. पितोश शर्मा, चेस्ट व टीबी विशेषज्ञ डा. गौरव छाबड़ा, सर्जन (पाईल्स, मस्सा, हर्निया) डा. पी.पी.शर्मा सहित अस्पताल में नियमित सेवाएं देने वाले स्त्री रोग एवं प्रसुति विशेषज्ञ डा. प्रवीण जैन ने सेवाएं दी। प्रत्येक मरीज के चेम्बर के आगे सुबह साढ़े 10 बजे से शिविर समाप्ति तक खासी भीड़ देखी गई।
नि:शुल्क हुई जांचे
शिविर में डायबिटीज, हिमोज्लोबिन, ईसीजी, अस्थमा व सीओपीडी मरीजों के लिए स्पायरो मीटर जांच आदि भी नि:शुल्क की गई।
इनका रहा सहयोग
शिविर में चिकित्सालय निदेशक जैनेन्द्र गुप्ता सहित नरेश जैन, धनप्रकाश भोई, रूचिर जोशी, देवीलाल हड़ात, चमन अग्रवाल, सुमित्रा रावल, हीना पाटीदार, चंदन गोस्वामी, विधि भट्ट सहित गीतांजली हॉस्पीटल के सहायक प्रबंधक आलोक शर्मा ने सहयोग दिया। इनके अलावा बालाजी नर्सिंग कंसलटेन्सी की प्रशिक्षु छात्राओं ने ट्यूटर ज्योति पाटीदार के नेतृत्व में सेवाएं दी। राजस्थान पत्रिका के ब्यूरो प्रभारी दीपक शर्मा ने राजस्थान पत्रिका के मीडिया एक्शन ग्रुप के तहत जिले में कराएं जा रहे सामजिक सरोकारों के कार्यक्रमों की जानकारी दी।
Jabalpur - people resolved to take no bribe................
Saturday, 27 August 2011
Kuchaman City, Ajmer - Maha Rally against corruption
रच दिया इतिहास
-दस हजार से अधिक स्टूडेंट ने निकाली महारैली
-भ्रष्टाचार के खिलाफ गूंज उठा शहर
कार्यालय संवाददाता @ कुचामनसिटी।
कुचामनसिटी, २६ अगस्त.
आजादी के आंदोलन के बाद देश के सबसे बड़े भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में आहूति देने के लिए शुक्रवार को कुचामनसिटी में स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों ने इतिहास रच दिया गया। शहर के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि किसी रैली में दस हजार से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। मौका भ्रष्टाचार के खिलाफ और सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के समर्थन करने का था। इसलिए महारैली में शहर के स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों का सैलाब उमड़ पड़ा।
-भ्रष्टाचार के खिलाफ गूंज उठा शहर
कार्यालय संवाददाता @ कुचामनसिटी।
कुचामनसिटी, २६ अगस्त.
आजादी के आंदोलन के बाद देश के सबसे बड़े भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में आहूति देने के लिए शुक्रवार को कुचामनसिटी में स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों ने इतिहास रच दिया गया। शहर के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि किसी रैली में दस हजार से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। मौका भ्रष्टाचार के खिलाफ और सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के समर्थन करने का था। इसलिए महारैली में शहर के स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों का सैलाब उमड़ पड़ा।
इण्डिया अंगेस्ट करप्शन के बैनर तले शुक्रवार सुबह महारैली का आगाज कनोई पार्क से हुआ। रैली से पहले सभी स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी पार्क में एकत्र हुए। यहां से अन्ना तूम संघर्ष करों के नारों के जयघोष के साथ विद्यार्थियों के महासैलाब ने शहर के बाजारों कूच किया। रैली की लम्बाई के चलते कई सम्पर्क सड़कों पर जाम के हालात बन गए। सिटी थाना पुलिस दल ने यातायात की व्यवस्थाएं संभाली। रैली में हजारों विद्यार्थियों ने मैं भी अन्ना तू भी अन्ना भ्रष्टाचार को खत्म है करना... अन्ना तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है... अन्ना के साथ सड़कों पर.. अन्ना आंधी नहीं देश का यह दूसरा गांधी है...आदि नारों से शहर गूंजा दिया। विद्यार्थियों के हाथों में नारे लिखी तख्तियां व तिरंगे झण्डे भी देख। विद्यार्थी हाथों में अपने-अपने शिक्षण संस्था का बैनर लेकर चल रहे थे। महारैली में सबसे अधिक संख्या टैगोर शिक्षण संस्थान गु्रप (टैगोर स्कूल, टैगोर महिला महाविद्यालय तथा कोचिंग सेन्टर) की थी। कईजानकारों का कहना रहा कि कुचामन के इतिहास में इनती बड़ी रैली पहली बार निकाली गई। महारैली कनोई पार्क से बस स्टैण्ड, गोल प्याऊ, सदर बाजार, घाटी कुआं, नया शहर, सीकर रोड, न्यू कॉलोनी, विश्वकर्मा मंदिर, स्टेशन रोड, शाहजी का बगीचा, न्यू कॉलोनी होते हुए पुन: बस स्टैण्ड पहुंची। इस दौरान रास्ते में कई संस्थाओं ने महारैली पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
इन संस्थाओं की रही भागीदारी
महारैली में श्री टैगोर महाविद्यालय, टैगोर इंजीनियरिंग कॉलेज, जुपिटर महाविद्यालय, कुचामन महाविद्यालय, डी. आर. मेमोरियल महाविद्यालय, श्री नारायण शिक्षण संस्थान, विज्ञान गुरुकुल, इडियन डिफेंस एकेडमी, राधाकृष्णन टी. टी.कॉलेज, आइकन इंस्टीट्यूट, विकास स्कूल, अपोलो चिल्ड्रन एकेडमी, श्री जिनेश्वरदास दिगम्बर जैन विद्यालय व एस इंस्टीट्यूट सहित कई स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
महारैली में श्री टैगोर महाविद्यालय, टैगोर इंजीनियरिंग कॉलेज, जुपिटर महाविद्यालय, कुचामन महाविद्यालय, डी. आर. मेमोरियल महाविद्यालय, श्री नारायण शिक्षण संस्थान, विज्ञान गुरुकुल, इडियन डिफेंस एकेडमी, राधाकृष्णन टी. टी.कॉलेज, आइकन इंस्टीट्यूट, विकास स्कूल, अपोलो चिल्ड्रन एकेडमी, श्री जिनेश्वरदास दिगम्बर जैन विद्यालय व एस इंस्टीट्यूट सहित कई स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
-के.आर.मुण्डियार/हिमांशु धवल
Jabalpur - MAG Against Corruption
Friday, 26 August 2011
Karauli - MAG Representatives supported poor children
Gwalior - MAG representatives said no to corruption .........
Thursday, 25 August 2011
Indore - Media Action Group against corruption ................. some cases of bribes
भ्रष्टाचार के खिलाफ चौक पर की आवाज़ बुलंद
एक दो तीन चार बंद करो ये भ्रष्टाचार ....इसी तरह के नारों से हर्सिधि मंदिर चौक उस वक्त गूंज उठा जब भ्रष्टाचार के खिलाफ वार्ड नंबर 11 के लोग चौक पर जमा हुए | पत्रिका कनेक्ट प्रतिनिधि जीतेन्द्र नवरे ने बताया कि "भ्रष्टाचार से आज़ादी मेरी कहानी मेरी ज़ुबानी" कार्यक्रम के तहत अपने अनुभव बयान करेंगे और पूरा दिन प्रदर्शन करते हुए सभी लोगो को इस मुहिम से जोड़ने की कोशिश करेंगे|
श्री प्रभाकर रामचंद्र यादव ने बताया कि एक बार जब वे इंदौर से पुणे जा रहे थे तो टी. टी. ने टिकिट होने पर भी उन्हें दूसरी सीट पर बैठा दिया, और थोड़ी देर बाद वहां से भी हटने को कहा, जब उन्होंने हटने से इनकार किया तो कहा अभी थोड़ी देर के लिए हट जाओ, मैं हट गया| कुछ समय बाद पूछा तो कहने लगा तुम्हारे साथ बच्चा भी है, इसलिए सीट नहीं मिल सकती अगर कुछ ऊपर से खर्च कर सकते हो तो ज़रूर कुछ हो सकता है |
प्रभाकर के साथ उनका बेटा भी था इसलिए आसानी से सफ़र पूरा हो सकने की मंशा के साथ रिज़र्वेशन के बावजूद 300 रुपए देने ही पड़े | सलीम खान ने बतया की उनके बच्चे के स्कूल के लिए जाति प्रमाण पत्र की ज़रूरत थी | उन्होंने कई कोशिशें की और चक्कर लगाये लेकिन बहुत प्रयास के बाद भी प्रमाण पत्र नहीं बन पाया | एक सक्रिय दलाल ने 1200 रुपये लेकर उनका काम दूसरे ही दिन करवा दिया |
नौकरी के बदले रिश्वत मांगी गई, ये कहना था महेश प्रेमचंद खाट्वे का जो की जन्म से विकलांग हैं | एक सरकारी नौकरी हेतु विकलांग कोटे में क्लर्क के पद के लिए लिखित परीक्षा पास करने के बाद जब साक्षात्कार के लिए गए तो ऑफिस से बाहर निकलते ही चपरासी ने बुलाया और एक लाख रुपये की मांग की |
श्याम राव शिंदे ने बताया की घरेलू बिजली मीटर लगवाने में पूरा एक साल तो लग ही गया और 2500 रुपये देने के बाद मीटर लगा |
सुंदर लाल जो की अनाज व्यापारी हैं , बताने लगे कैसे उन्होंने अपना अनाज से भरा ट्रक 5000 रुपये रिश्वत देकर थाने से छुड्वाया |
प्रभाकर के साथ उनका बेटा भी था इसलिए आसानी से सफ़र पूरा हो सकने की मंशा के साथ रिज़र्वेशन के बावजूद 300 रुपए देने ही पड़े | सलीम खान ने बतया की उनके बच्चे के स्कूल के लिए जाति प्रमाण पत्र की ज़रूरत थी | उन्होंने कई कोशिशें की और चक्कर लगाये लेकिन बहुत प्रयास के बाद भी प्रमाण पत्र नहीं बन पाया | एक सक्रिय दलाल ने 1200 रुपये लेकर उनका काम दूसरे ही दिन करवा दिया |
नौकरी के बदले रिश्वत मांगी गई, ये कहना था महेश प्रेमचंद खाट्वे का जो की जन्म से विकलांग हैं | एक सरकारी नौकरी हेतु विकलांग कोटे में क्लर्क के पद के लिए लिखित परीक्षा पास करने के बाद जब साक्षात्कार के लिए गए तो ऑफिस से बाहर निकलते ही चपरासी ने बुलाया और एक लाख रुपये की मांग की |
श्याम राव शिंदे ने बताया की घरेलू बिजली मीटर लगवाने में पूरा एक साल तो लग ही गया और 2500 रुपये देने के बाद मीटर लगा |
सुंदर लाल जो की अनाज व्यापारी हैं , बताने लगे कैसे उन्होंने अपना अनाज से भरा ट्रक 5000 रुपये रिश्वत देकर थाने से छुड्वाया |
Chattisgarh- Raipur - MAG members take an oath against corruption
मैग के सदस्यों ने भ्रष्टाचार को जड़ से दूर करने का प्रण लिया
अन्ना के समर्थन में राजधानी रायपुर में बैठे समर्थकों के साथ मैग के सारे सदस्यों ने भ्रष्टाचार को जड़ से दूर क रने की कसम खाई साथ ही यह भी प्रण लिया कि हम हर वार्ड में अपनी कार्यप्रणाली से इतना परिवर्तन ला देगें कि आम आदमी भी अपने हर कार्य स्वयं पूरा क राने के लिए तैयार हो जाएगा।
अन्ना के समर्थन में राजधानी रायपुर में बैठे समर्थकों के साथ मैग के सारे सदस्यों ने भ्रष्टाचार को जड़ से दूर क रने की कसम खाई साथ ही यह भी प्रण लिया कि हम हर वार्ड में अपनी कार्यप्रणाली से इतना परिवर्तन ला देगें कि आम आदमी भी अपने हर कार्य स्वयं पूरा क राने के लिए तैयार हो जाएगा।
स्कूल के बच्चों के साथ 47 वार्ड में मैग प्रतिनिधि ने स्कूल के बच्चों के साथ पौधरोपण कराया।
वार्ड 46 के मैग प्रतिनिधि ने अपने वार्डवासियों के साथ पत्रिका वार्ड कार्यलय में पौधरोपण कराया।
Jabalpur - Candle march against corruption
Wednesday, 24 August 2011
Jaipur - Media Workshop on Girl Child Birth Registration
Birth Registration is birth right of each child and its one of the crucial documents for every citizen. Its a mandatory document to enjoy all the constitutional rights.
Indian Institute of Health Management Research organized media workshop for Patrika correspondent on 20th August.
Experts shared the issues, critical challenges and importance of media cooperation in such issues.
Patrika correspondents at the workshop |
१ सत्यप्रकाश शर्मा, शाहपुरा, जयपुर
२ जितेन्द्र रांगेय, चौमूं, जयपुर
३ भाग सिंह, बस्सी, जयपुर
४ दिनेश शर्मा ,करौली
५ संतोष शर्मा, दौसा ६ श्रीकांत शर्मा, सवाईमाधोपुर
७ श्री जलालुद्दीन, टोंक
Patrika correspondents Bhag Singh sharing experiences |
Correspondents appreciated the concern on the issue and shared their experiences. They also shared role of Patrika in taking up the social issues continuously.
Patrika correspondent Jalaluddin speaking on the issue |
Karauli - Media Action Group towards employment.......... Patrika Connect
Subscribe to:
Posts (Atom)